Breaking News

मुंबई-गोवा हाईवे पर सड़क हादसा,कार-ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की दर्दनाक मौत

  • महाराष्ट्र में सुबह भीषण हादसा

  • सिंधुदुर्ग में बस पलटी, दो की मौत, 30 घायल

  • महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा

(नेशनल डेस्क) रायगढ़ के रेपोली में आज सुबह करीब 4:45 पर एक ट्रक और एक ईको कार में गोवा-मुंबई राजमार्ग पर टक्कर हो गई। हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में एक छोटा लड़का घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की गई जान

पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने कहा कि पीड़ित सभी रिश्तेदार वैन में रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे। ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि मृतकों में एक बच्ची, तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। यह दुर्घटना मुंबई से 130 किमी से अधिक दूर स्थित रायगढ़ के रेपोली गांव में सुबह हुई। ट्रक और कार की आमने सामने से टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए । शुरुआती जांच में सामने आया है की ट्रक और कार की आमने सामने से टक्कर से ये हादसा हुआ है टक्कर की वजह से मुबंई गोवा हाईवे पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में  पुलिस ने मीडिया को  बताया कि हाईवे पर यातायात शुरू हो गया है।

रायगढ़ के रेपोली में आज सुबह एक ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत, बच्ची समेत 9 लोगों की मौत

सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और कार की आमने सामने से टक्कर जैसे ही हुई कार पूरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर गुरुवार सुबह 4.45 बजे यह घटना घटी। तेज रफ्तार ट्रक की वैन से टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल बताया जा रहा है।

सिंधुदुर्ग में बस पलटी, दो की मौत, 30 घायल

इसी हाइवे पर एक दूसरे हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 23 लोगों के जख्मी होने की खबर है. यह हादसा मुंबई-गोवा हाईवे पर कणकवली के पास पेश आया. यहां एक प्राइवेट बस बुरी तरह हादसे का शिकार हो गई. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एक बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 30 से ज्यादा घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई। बस के ड्राइवर का कंकावली में गड नदी के पास एक मोड़ के दौरान नियंत्रण छूट गया। इसके चलते बस पलट गई। पुणे बस में 36 यात्री सवार थे, इनमें से दो की मौत हो गई। सभी घायलों को करीब के ही कंकावली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …