Breaking News

कार्यकाल विस्तार के बाद आज वाराणसी आएंगे जेपी नड्डा,गाजीपुर में बीजेपी की खोई जमीन तैयार करेंगे

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज काशी आएंगे

  • पूर्वांचल से मिशन 2024 का आगाज

  • गाजीपुर में बीजेपी की खोई जमीन तैयार करेंगे

(उत्तरप्रदेश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने कार्यकाल विस्तार के बाद आज गुरुवार को पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र  वाराणसी आ रहे हैं। जेपी नड्डा आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम कर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। लाेकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हो सकता है। बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत कर रहे जेपी नड्डा चुनाव कल वाराणसी आएंगे। 20 जनवरी को गाजीपुर में रहेंगे। इसको लेकर बीजेपी के अंदरखाने में तैयारियां काफी तेज हो गईं हैं। मंगलवार को 1 साल का कार्यकाल बढ़ने बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। गुरुवार को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे।

Varanasi News: कार्यकाल विस्तार के बाद आज वाराणसी आएंगे जेपी नड्डा, कल गाजीपुर में करेंगे जनसभा

नड्डा के आगमन पर एयरपोर्ट तिराहा, महादेव वाटिका और गोकुल धाम पर उनका स्वागत होगा। अतुलानंद स्कूल, सर्किट हाउस और मिंट हाउस पर महानगर के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का गाजे बाजे के साथ स्वागत करेंगे। 20 जनवरी को सुबह दस बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दर्शन पूजन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।

मंदिर यात्रा मार्ग में पड़ने वाले लहुराबीर और मैदागिन पर भाजपा कार्यकर्ता शंख ध्वनि और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे।  बृहस्पतिवार की शाम सीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी करेंगे।

पूर्वांचल से मिशन 2024 का बिगुल फूंकेगी बीजेपी, जेपी नड्डा आज काशी में, गाजीपुर रैली से चुनावी आगाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर शहर के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन होगा। शाम साढ़े सात बजे के बाद बाबतपुर चौराहा से शहर की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से वाहन नहीं जाएंगे।इस बार 2022 के चुनाव में गाजीपुर से सभी 7 सीटें सपा-सुभासपा के खाते में गई है। यही हाल जौनपुर और आजमगढ़ की सीटों पर भी था। यहां तक गाजीपुर के कद्दावर नेता और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को यहां से हार का सामना करना पड़ा। इस बार पूर्वांचल के सीटों की जिम्मेदारी बीजेपी की शिक्षा मंत्री अन्नूपर्णा देवी को दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …