ट्रक की टक्कर से उड़े ट्रैक्टर के परखच्चे
ट्रॉली सवार 4 लोगों की मौत, 28 से ज्यादा घायल
बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे देवा शरीफ
यूपी डेस्क: सीतापुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग रोजा-शाहजहांपुर से बाराबंकी के देवा जा रहे थे। सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर ये भीषण हादसा उस वक्त हुआ था, बारिश के कारण सवारियों भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में दो बहनों की हत्या पर विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल
सड़क हादसा सिधौली कोतवाली क्षेत्र में देर रात हुआ है। सीतापुर में नेशनल हाइवे 24 पर हुए दर्दनाक हादसे में अचानक चीख पुकार मच गई। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक ही परिवार के लोगों को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान बरेली के गांव पटेरा के इसरायल पुत्र मो. सफी. सब्बुल पुत्र सूबेदार, शाहजहांपुर के रोजा थाने के गांव हतौरा के हमनयन पुत्र रज्जाक और नूर मोहम्मद के रूप में की गई है। इसके अलावा करीब 30 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं इस सड़क हादसे पर एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया एक परिवार शाहजहांपुर के रोजा से बाराबंकी के देवा शरीफ जा रहा था। जहां उनके बच्चे का मुंडन था। सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी और बाद में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। चार गंभीर हैं जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में कुल 35 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang: देखें आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल