Breaking News

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने किया 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

  • योगी सरकार की एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस

  • आज 16 आईपीएस अफसरों के किए गए तबादले

  • तीन रेंज व तीन जिलों में की नए अधिकारियों की तैनाती

यूपी डेस्क: योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर रात 16 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। नई पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज बनने के बाद कमिश्नरों के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे, तबादलों के बाद इस पर विराम लग गया है। तबादलों में आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है।

तबादला सूची

तबादला सूची के मुताबिक अशोक मुथा जैन एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त वाराणसी। आलोक सिंह पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर – एडीजी, डीजीपी मुख्यालय। ए.सतीश गणेश पुलिस आयुक्त, वाराणसी – एडीजी, डीजीपी मुख्यालय। लक्ष्मी सिंह आईजी, लखनऊ रेंज – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर। अजय मिश्रा आईजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद। डा.प्रीतिंदर सिंह आइजी, कारागार प्रशासन लखनऊ – पुलिस आयुक्त, आगरा बनाए गए हैं।

इसी तरह रमित शर्मा आईजी, बरेली रेंज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज, तरुण गाबा सचिव, गृह विभाग – आईजी, लखनऊ रेंज। डा.राकेश सिंह आईजी, प्रयागराज रेंज – आईजी बरेली रेंज। चंद्र प्रकाश द्वितीय – आईजी,एसएसएफ लखनऊ – आईजी, प्रयागराज रेंज। मुनिराज जी – एसएसपी गाजियाबाद – एसएसपी अयोध्या। प्रशांत वर्मा – एसएसपी अयोध्या – एसपी बहराइच। केशव कुमार चौधरी – एसपी बहराइच – अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा। शैलेश पांडेय – एसएसपी प्रयागराज – एसएसपी मथुरा। अभिषेक यादव – एसएसपी मथुरा – एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ। प्रभाकर चौधरी – एसएसपी आगरा – सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाए गए हैं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …