Breaking News

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 3 युवक, 2 की मौत, एक गंभीर रुप से घयाल

  • गोरखपुर में ट्रेन की चपेट में आए 3 दोस्त

  • हादसे में दो की हुई मौत, एक घायल

  • रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

गोरखपुर: गोरखपुर में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। तरंग ओवरब्रिज के पास बृहस्पतिवार रात 11:00 बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से दो आटो चालकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक का पैर कट गया है और सिर में गंभीर चोट आई है। घायल हालत में युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों रेलवे लाइन पैदल पार कर घर जा रहे थे। इसी दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई थी।

यह भी पढ़ें: स्पाइस जेट की फ्लाइट के अंदर अचानक टपकने लगा पानी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त थे। तीनों ऑटो चलाते थे। बृहस्पतिवार रात तंरग क्रॉसिंग के पास स्थित शराब की दुकान से शराब लेकर क्रॉसिंग के नीचे पीने के बाद नशे की हाल में रेलवे क्रॉसिंग पार कर जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई। शराब के नशे में धुत होने की वजह से वहां से वह भाग नहीं सके। ट्रेन उन तीनों को रौंदते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शुरुआती जांच में तीनों के नशे में होने की बात सामने आई है। हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। वहीं रक्षाबंधन के दिन हुए हादसे में भाइयों की मौत से अजय व गोलू के घर कोहराम मच गया है। बहनों के साथ ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बधाने के साथ ही मदद का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक बार फिर कायराना हरकत, गैर-कश्मीरी को मारी गोली, मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …