Breaking News

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

  • सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2022 में नए फोल्डेबल फोन लॉन्च

  • Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 की प्री-बुकिंग की घोषणा 

टेक न्यूज: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2022 में नए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च कर दिया है। वहीं, अब कंपनी ने इन स्मार्टफोन की भारत में प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी है। Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 के लिए 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग शुरू होगी। प्री-बुकिंग के लिए दोनों फोन को सैमसंग की ऑधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 में होंगे पहले से बेहतर Hinge, यहां देखें कुछ लीक पिक्चर्स

फ्लिप-4 स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग फ्लिप 4 में दो डिस्प्ले मिलते हैं। इसकी मेन स्क्रीन 6.7 इंच की एमोलेड पैनल है। ये फुल HD+ रेज्योल्यूशन के साथ आती है। वहीं इसकी कवर स्क्रीन 1.9 इंच की सुपर एमओएलईडी पैनल है।
  • इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन सेंसर 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है वहीं दूसरा सेंसर 12MP का वाइड एंगल लेंस है।
  • इस फोन में आपको 4nm टेक्नॉलॉजी पर बेस्ड ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB रैम और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। 3700mAh बैटरी से लैस इस फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 कुछ ही देर में होंगे लॉन्च, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन - samsung galaxy z fold 4 and galaxy z flip

फोल्ड-4 स्पेसिफिकेशंस

  • फोल्ड 4 की तो इसमें भी डुअल स्क्रीन दी गई है। इसका मेन डिस्प्ले 7.6 इंच का एमोलेड पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.2 इंच की है और इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 12 मेगापिक्सल+50 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस है। इसमें भी 4 नैनोमीटर वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी थोड़ी है। इसमें 4400mAh बैटरी दी गई
    है। इसमें भी 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • ये दोनों ही फोन एंड्राएड 12 पर बेस्ड है। फ्लिप 4 को जहां कंपनी 3 कॉन्फिग्रेशन और चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
  • भारत में इनकी कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है। वहीं फोल्ड 4 को भी 3 कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

Galaxy Z Fold 4 and Flip 4 show off display crease in live images

Samsung Galaxy Z Flip 4 और Fold 4 की कीमत

  • Samsung Galaxy Z Flip 4 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 79,000 रुपये है। यह फोन ब्लू, बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर में मिलेगा।
  • वहीं, Samsung Galaxy Z Fold 4 की शुरुआती कीमत 1,799.99 डॉलर यानी करीब 1,42,700 रुपये है। यह फोन Beige, ग्रे-ग्रीन और फैंटम ब्लैक में मिलेगा।
  • सैमसंग ने खासतौर पर अपनी साइट के लिए बरगंडी कलर पेश किया है। दोनों फोन की भारतीय कीमत की जानकारी सैमसंग ने अभी तक नहीं दी है।

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …