Breaking News

5G Technology स्वास्थ्या-शिक्षा और Urban Services को बनाएगी स्मार्ट: आकाश अंबानी

  • 5जी प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, कृषि और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों का कायाकल्प करने में मददगार

  • त्याधुनिक दूरसंचार नेटवर्क प्रौद्योगिकी शहरों को स्मार्ट बनाएगी

  • जियो ने देश के 277 शहरों में 5जी नेटवर्क पर आधारित ट्रू 5जी सेवा शुरू कर दी है

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के प्रमुख आकाश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उच्च गति वाली 5जी प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, कृषि और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों का कायाकल्प करने में मददगार साबित होगी। अंबानी ने बजट प्रस्तावों पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि अत्याधुनिक दूरसंचार नेटवर्क प्रौद्योगिकी शहरों को स्मार्ट बनाने के साथ समाज को सुरक्षित बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें:-Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

उन्होंने कहा कि देश में 5जी प्रौद्योगिकी की शुरुआत होने के छह महीनों में ही यह दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने लगी है। उन्होंने कहा कि अकेले जियो ने ही देश के 277 शहरों में 5जी नेटवर्क पर आधारित ट्रू 5जी सेवा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, हम दिसंबर के अंत तक देश के हर कस्बे और तहसील तक 5जी सेवा की पेशकश करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसके लिए हर महीने हम अपना 5जी नेटवर्क विस्तार करने में जुटे हुए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश ने कहा कि 5जी नेटवर्क की पहुंच दूरदराज के इलाकों तक होने का देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, 5जी हमारे शहरों को स्मार्ट और समाज को सुरक्षित बनाएगी। इससे आपातकालीन सेवाओं को भी त्वरित और उद्योग को अधिक सक्षम बनाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी से लैस एंबुलेंस न सिर्फ दूर रहते हुए भी आपातकालीन मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी बल्कि अस्पतालों को बिना कोई समय गंवाए फौरन मरीज की स्थिति के बारे में चिकित्सकीय जानकारी भेजी जा सकेगी। इसके अलावा यह प्रौद्योगिकी नए शैक्षणिक अनुप्रयोगों को भी प्रोत्साहन देगी।

ये भी पढ़ें:-Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया, यहां भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए देने होंगे रुपए

About Sakshi Singh

Check Also

Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया

Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया, यहां भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए देने होंगे रुपए

Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड अकाउंट यानी …