Breaking News
Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया
Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया

Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया, यहां भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए देने होंगे रुपए

  • Meta ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान

  • फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे

  • यूजर्स के अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी

नई दिल्ली। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान कर दिया है। यानी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे। वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर (993 रुपये) और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर (1241 रुपये) निर्धारित की गई है।

Meta:मेटा ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया, यहां भी वेरिफाइड  अकाउंट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये - Meta Announces Premium Verification  Service Facebook ...

ये भी पढ़ें:-Twitter ने India में दो ऑफिस किए बंद, वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं कर्मचारी

इन देशों में शुरू होगी सर्विस
कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसका एलान किया। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते यह सर्विस पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी। अन्य देशों में जल्द ही यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी। यूजर्स अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिए अकाउंट सत्यापित करा सकेंगे। इसके एवज में यूजर्स के अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, भारत में यी सर्विस कब से शुरू होगी? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Twitter Paid Verification Elon Musk Blue Monthly Subscription : Twitter  Paid Verification ब्लू टिक के लिए Elon Musk लेंगे मोटा पैसा! हर माह लगेगी  इतने रुपये की चपत

ये भी पढ़ें:-ऑडी ने इंडिया में लॉन्च की Audi Q3 Sportback, इतनी है कीमत

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …