Breaking News
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का छंटनी का इरादा नहीं, कर्मचारियों की करेगी भर्ती
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का छंटनी का इरादा नहीं, कर्मचारियों की करेगी भर्ती

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का छंटनी का इरादा नहीं, कर्मचारियों की करेगी भर्ती

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का कर्मचारियों की नहीं करेगा

  • टीसीएस में हम प्रतिभाओं को लंबे करियर के लिए तैयार करता

  • स्टार्टअप के नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों की करेगी भर्ती

मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का कर्मचारियों की छंटनी का कोई इरादा नहीं है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि टीसीएस में हम प्रतिभाओं को लंबे करियर के लिए तैयार करते हैं। टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने एक साक्षात्कार में कहा कि कंपनी स्टार्टअप कंपनियों के उन कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है जो अपनी नौकरी गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट, 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी जिंदल

उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि दुनियाभर की बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं। लक्कड़ ने कहा, हम छंटनी में विश्वास नहीं रखते। हम प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि कई कंपनियों को इस तरह का कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने जितना चाहते थे उससे अधिक लोगों को काम पर रख लिया। वहीं इस मामले में ‘सतर्क’ टीसीएस से जब कोई कर्मचारी जुड़ जाता है, तो यह कंपनी की जिम्मेदारी होती है कि वह उन्हें ‘उत्पादक’ बनाए।

लक्कड़ ने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति आती है जबकि कर्मचारी के पास मौजूद दक्षता हमारी जरूरत से कम होती है। ऐसी स्थिति में हम कर्मचारी को समय देते हैं और उसे प्रशिक्षित करते हैं। टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या छह लाख से अधिक है। लक्कड़ ने कहा कि कंपनी इस बार भी कर्मचारियों को पूर्व के वर्षों के बराबर वेतनवृद्धि देगी।

ये भी पढ़ें:-टेक्नोटेक्स 2023′ प्रदर्शनी का आगाज 22 फरवरी, 30 देशों के 250 से भी अधिक खरीदार लेंगे हिस्सा

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …