Breaking News

सदन में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर तंज कसा, सरकार से कई सवाल भी किए

  • अगर सच्चा आंकड़ा सरकार को बताना है तो बताए कि एम्प्लॉयमेंट रेट क्या है इस सरकार में

  • हेल्थ का बजट था 44,387 करोड़ और खर्च हुआ 21 हज़ार करोड़

  • देश के सब उद्योगपति इन्वेस्टमेंट मीट में आये लेकिन भाजपा के मित्र उद्योगपति नहीं आये

लखनऊ। बजट सत्र में आज यानी मंगलवार को पूव्र सीएम अखिलेश यादव ने सदन में सीएम योगी अदित्यनाथ पर कई सवाल किए। साथ ही उन्होंने सीएम योगी खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि किसी के पिता के बारे में कोई बोलेगा तो स्वाभाविक है कि दूसरा भी पिता के बारे में बोलेगा। आपने भी बहुत सारी रीति रिवाज नहीं मानी है।

यह भी पढ़ें:अस्पताल में भर्ती हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, विडियो शेयर कर दी जानकारी

वो ठीक नहीं लगेगा कि मैं कुछ कहूं क्योंकि ऐसी शिक्षा नेता जी ने मुझे नहीं दी। 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी करने के लिए आपको 34 प्रतिशत की ग्रोथ चाहिए। नेता सदन ज़रुर बताए कि ये 34 परसेंट कैसे हासिल करेंगे। 1 संस्था को हायर किया गया है इस सरकार की तरफ से कि कैसे झूठ बोला जाए, एक कंपनी को डेटा मैनेज करने लिए आप 200 करोड़ दे रहे हैं।

आप कहते हैं कि अनएम्प्लॉयमेंट रेट 4.2 परसेंट है। अगर सच्चा आंकड़ा सरकार को बताना है तो बताए कि एम्प्लॉयमेंट रेट क्या है इस सरकार में। जिसे सीमा की सुरक्षा पर आपको भेजना है, वर्दी के सम्मान की बात हो, उसे परमानेंट नौकरी चाहिए । इस अग्निवीर योजना के समर्थन में हम नहीं है। केवल डेटा पर बता देना कि इन्होने एमओयू कर लिया, ये सच्चाई से दूर होगा।

एग्रीकल्चर सेक्टर के बिना ग्रोथ नहीं हो सकती। हेल्थ का बजट था 44,387 करोड़ और खर्च हुआ 21 हज़ार करोड़। इसीलिए हमारे उपमुख्यमंत्री परेशान है, क्यूँ छापा मारते हो आप, वित्त मंत्री के यहाँ छापा मारो। देश के सब उद्योगपति इन्वेस्टमेंट मीट में आये लेकिन भाजपा के मित्र उद्योगपति नहीं आये। पीडब्ल्यू सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। उसमें बजट हुआ 27,770 करोड़, खर्च हुआ 7,570 करोड़ केवल, ऐसे 1 ट्रिलियन इकॉनमी मिलेगी।”

यह भी पढ़ें:भाजपा पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- कम से कम पूजा-पाठ को तो दिखावे का विषय न बनाए

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …