Breaking News

सहारनपुर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

  • सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

  • हादसे में 6 लोगों की हुई मौत

  • फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी डेस्क: सहारनपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और मारुति वैन में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: आज जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत, बड़ी संख्या में किसानों के आने की संभावना

जानकारी के अनुसार कस्बा मिर्जापुर निवासी आसमा पत्नी आदिल जो गर्भवती थी उसे रविवार की शाम मारुति वैन द्वारा अल्ट्रासाउंड कराने के लिए स्वजन सहारनपुर लेकर गए थे। देर शाम करीब 8:30 बजे यह लोग वापस लौट रहे थे तो दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गंदेवड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक की वैन से आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सीओ मुनीष चंद्र मौके पर पहुंच गए। वेन में पांच महिला व दो पुरुष सवार थे। इनमें से दो पुरुष व दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सभी मिर्जापुर के रहने वाले हैं। उधर, हादसे के बाद डंपर चाक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पटना में पथराव, पुलिस ने अब तक 11 लोगों को किया गिरफ्तार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …