Breaking News

मुजफ्फरनगर दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, स्वामी कल्याण देव की 18वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

  • स्वामी कल्याण देव की 18वीं पुण्यतिथि

  • डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दी श्रद्धांजलि

  • ‘शुकतीर्थ में गंगा लाने का किया जाएगा जाएगा’

यूपी डेस्क: प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर है। जहां मोरना में वीतराग स्वामी कल्याणदेव की 18वीं पुण्यतिथि पर सुकदेव आश्रम पहुंचे और वीतराग स्वामी कल्याण देव जी महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही डिप्टी सीएम ने पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद से भी भेंट की। बुलावे को लेकर ओमानंद महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक जीवन में दायित्व होने के चलते ज्‍यादा समय नहीं दे पा रहा हूं। ओमानंद महराज से बहुत कुछ अतिरिक्त मिला है। खुद को भक्त बताते हुए कहा कि आपने गंगा को लेकर जो प्रारूप दिया है, इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 19 जुलाई के पहले योगी सरकार से मांगा जवाब

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उन्हे शुकतीर्थ जैसी पवित्र तीर्थस्थली पर ओर पूज्य स्वामी कल्याण देव की समाधि पर आने का मौका मिला है। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सरकार और समाज एक ही रथ के दो पहिए हैं। समाज के सहयोग से ही सरकार चलती है। प्रदेश सरकार तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है। शुकतीर्थ में गंगा का पानी लाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की जाएगी। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने शुकतीर्थ के व्यास सेतु और परीक्षित द्वार का लोकार्पण किया।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी सरकार ने किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी। हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचा। सरकार प्रदेश और जन कल्याण के कार्य कर रही है। गंगा की धारा को नजदीक लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के सामने समस्या को रखा जाएगा। कहा कि तीर्थ स्थानों को लेकर देश व प्रदेश की सरकार बहुत कार्य कर रही है। प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन आदि की तरह ही शुकतीर्थ का विकास किया जाएगा। समाज और सरकार मिलकर सभी तरह के काम करते है।

यह भी पढ़ें: UP News: सीतापुर में छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों ने 7 दिन बाद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …