Breaking News

बाराबंकी में बड़ा रेल हादसा टला, पटरी टूटने की वजह से आधे घंटे खड़ी रही सद्भावना एक्सप्रेस

  • गैंगमैन की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

  • अयोध्या रेल मार्ग पर टूटी मिली रेलवे लाइन

  • 55 मिनट ठप रहा अयोध्या-लखनऊ रेल मार्ग

यूपी न्यूज: बाराबंकी में आज गैंगमैन की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बाराबंकी अयोध्या रेल मार्ग पर रेल पटरी टूटी मिली। गैंग मैंने इसकी सूचना तत्काल रेल पथ निरीक्षक को दी। रेल पथ निरीक्षक ने जैसे ही स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया। इस मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें रोक दी गईं। रेल पटरी को ठीक करने में लगभग 55 मिनट का समय लगा तब तक अयोध्या रेल मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान सद्भावना एक्सप्रेस आधा घंटे तक खड़ी रही।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, स्वामी कल्याण देव की 18वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

गैंगमैन लखनऊ अयोध्या रेल मार्ग का रूटीन निरीक्षण कर रहा था। इसी दौरान उसे सफदरगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड में रेलवे स्टेशन की तरफ वाली लूप लाइन की पटरी सुबह 7:00 बजे टूटी मिली। गैंगमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी तो उन्होंने तत्काल रेलवे प्रशासन व रेल पथ निरीक्षक को इसकी जानकारी दी। सूचना पर सक्रिय हुए रेलवे प्रशासन ने एक टीम सफदरगंज रेलवे स्टेशन भेजी। पटरी की मरम्मत शुरू की गई और इस दौरान इस लाइन से रेल यातायात बंद कर दिया गया है। इसी दौरान बाराबंकी की ओर से सद्भावना एक्सप्रेस आ रही थी जिसे 7:25 पर रसौली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

इस दौरान पटरी की मरम्मत का कार्य चलता रहा और 7:55 पर पटरी की मरम्मत पूरी हुई। तब तक सद्भावना एक्सप्रेस रसौली में ही रुकी रही। भीषण गर्मी में सैकड़ों यात्री ट्रेन से बाहर निकल कर परेशान होकर भटकते रहे। आशंका जाहिर की जा रही है कि टूटी रेलवे पटरी से कई ट्रेनें गुजर गई होंगी। सफदरगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक भरत भूषण ने बताया कि करीब 55 मिनट तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रेल पटरी ठीक कर देने के बाद रेल यातायात फिर से शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 19 जुलाई के पहले योगी सरकार से मांगा जवाब

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …