दिल्ली एमसीडी ऐप में परेशानी
मतदान को लेकर उत्सुक लोग
250 सीटों पर हो रहा है मतदान
1349 प्रत्याशियों की किस्मत आज होगी कैद
नेशनल डेस्क:- दिल्ली में नगर नगम के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा। एमसीडी चुनाव में बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है।इसी बीच खबर आ रही है कि निकाय चुनाव का ऐप सही तरीके से काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
https://twitter.com/AjayBmps/status/1599288174861512704
ये भी पढ़ें:-डिजिटल निजी डेटा सुरक्षा बिल लाने जा रही मोदी सरकार, डेटा को सुरक्षित रखने की सरकार कर रही कोशिश
पहली बार हो रहा है चुनाव
बता दें कि दिल्ली में परिसीमन होने के बाद पहली बार एमसीडी का चुनाव होने जा रहा है । 2017 में जब एमसीडी के चुनाव कराए गए थे उस समय 3 एमसीडी के चुनाव हुए थे और 3 मेयर चुने गए थे । साथ ही उस समय 272 सीटों पर मतदान किया गया था । लेकिन परिसीमन के बाद पहली बार 250 सीटों पर चुनाव हो रहा है । और इसमें तीन एमसीडी को एक कर दिया गया है। इस बार एक ही मेयर चुना जाएगा
चुनावी मैदान में1349 प्रत्याशी
इस बार नए परीसीमन के साथ 250 सीटों पर चुनाव हो रहा है । कुल 1 हजार 349 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिनकी किस्मत का फैसला आज दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा वोटर्स करेंगे। इनमें से 78 लाख पुरुष और 66 लाख महिलाए मतदाता हैं ।पहली बार 1061 की की संख्या में बड़ी तादात में ट्रांसजेंड मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार का चुनाव काफी रोचक है।
15 सालों से है बीजेपी
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम का परिसीमन बदलने के बाद ये पहली बार चुनाव हो रहा है। इसमें 556 करोड़पति चुनाव लड़ रहे हैं। मतलब इनके पास एक करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है। वही 139 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे भी चल रहे हैं।बीते 15 सालों से MCD में BJP जीतती आई है। वहीं इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कई चुनावी वादे किए हैं। जिससे इस बार का मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, पीएम मोदी पर साधा निशाना