मुसीबत में फंसी महबूबा मुफ्ती
PDP चीफ को मिला बंगला खाली करने का नोटिस
उनके पिता को 2005 में आवंटित हुआ था बंगला
कानूनी सलाह लेंगी मुफ्ती
जम्मू कश्मीर डेस्क- जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir ) की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (President Mehbooba Mufti ) को अपना सरकारी बंगला (government bungalow ) खाली करने का नोटिस(notice) भेजा गया है। मुफ्ती ने इस बात की पुष्टि की है ।उन्होंने कहा है कि ‘फेयर व्यू ‘Fair View )से बेदखल करने का नोटिस मुझे कुछ दिन पहले दिया गया था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और उम्मीद के अनुरूप है।’ नोटिस में इसका उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह स्थान मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद (Mufti Mohammad Sayeed) को दिसंबर 2005 में आवंटित (allotted) किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। इसलिए प्रशासन की ओर से बताया गया आधार सही नहीं हैं।’
ये भी देखें –आज करें रमा एकादशी व्रत, जानें आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त
टीम से विचार करेंगी मुफ्ती
इस मामले को लेकर जब मुफ्ती से बात की गई और पूछा गया कि क्या वो इस नोटिस के संबंध में कोर्ट (court) में जाएंगी और कानून का सहारा लेंगी। तो उन्होंने साफ कुछ भी नहीं कहा लेकिन ये कहकर कि ‘वो अपनी सलाहकार टीम से (Advisory Team) बात करके इस बारे में विचार विमर्श करेंगी’ बात को टाल दिया। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास ऐसी जगह नहीं है जहां मैं रह सकूं।इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करना होगा।
सुरक्षा के लिहाज से मिला था बंगला
वहीं मुफ्ती की सुरक्षा को लेकर पीडीपी के युवा महासचिव मोहित भट (General Secretary Mohit Bhat ) ने बयान दिया है । उन्होंने भी इस बात का जिक्र किया और कहा है कि महबूबा मुफ्ती के पिता पू को 2005 में सुरक्षा के आधार पर यह बंगला मुहैया कराया गया था। मुफ्ती साहब शहर के बाहरी इलाके में स्थित अपने नौगाम(boat) आवास में जाना चाहते थे। उस समय उन्हें नौगाम में जाने की इजाजत नहीं दी गई। साफ है कि इस आवास का सीएम या पूर्व सीएम से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह सुरक्षा (safeguard) से जुड़ा मामला है।
ये भी देखें-देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित