Breaking News

कैपिटल हिल हिंसा के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया गया,

  • कैपिटल हिल हिंसा के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया गया,

  • कमेटी ने ट्रंप पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की,

  • एक कमेटी 6 जनवरी 2021 को हुए हमले की जांच कर रही,

(इन्टरनेशनल डेस्क)  अमेरिका में पिछले साल हुई कैपिटल हिल हिंसा के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस मामले की जांच कर रही कमेटी ने ट्रंप पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की हैअमेरिकी संसद भवन के बाहर 6 जनवरी 2021 को हुए हमले की जांच कर रही एक कमेटी ने सोमवार को अपनी अंतिम सुनवाई में डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना. जांच पैनल की उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि इस हमले से जुड़े साक्ष्य पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘विफलता’ की ओर इशारा करते हैं. उन्होंने कहा कि कैपिटल हिल की घटना के लिए डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं. लिज चेनी ने कहा कि हिंसा के दौरान उन्होंने उसको रोकने की कोशिश नहीं की.

2021 में हजारों ट्रम्प समर्थक अमेरिकी संसद में घुस गए थे। इन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को रद्द करने की मांग की। बाद में सुरक्षाबलों ने इन्हें खदेड़ दिया था।

 वहीं कमेटी ने कहा, “जांच के दौरान कमेटी को कई ऐसे महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे संविधान के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण संक्रमण को बाधित करने के इरादे के साथ उस घटना को अंजाम दिया था.”

ट्रम्प ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। जांच कमेटी जिस मामले की जांच कर रही है, इस पर पहले भी इम्पीचमेंट के रूप में मुकदमा चलाया जा चुका है। एक बार फिर वही आरोप लगाना मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को साइडलाइन करने की साजिश है।

अमेरिकी कैपिटल हिंसा के लिए ट्रंप जिम्मेदार, केस चलाएं- जांच कमेटी ने की सिफारिश

जांच कमेटी की रिपोर्ट में की गई सिफारिश को मानना कंपल्सरी नहीं है। यह एक रिकमेंडेशन है। इसका मतलब कि ट्रम्प पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा या नहीं, इसका फैसला जस्टिस डिपार्टमेंट करेगा।

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …