Breaking News

सत्य मेरा भगवान है’, कोर्ट के फैसले पर बोले राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा- गांधी डरते नहीं

  • मोदी सरनेम’ वाले आपराधिक मानहानि का मामला

  • राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई

  • मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को वर्ष 2019 में दर्ज ‘मोदी सरनेम’ वाले आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात के सूरत की डिस्ट्रिक्‍ट कोर्ट ने दोषी माना है। यह मामला राहुल गांधी की ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्‍पणी से संबंधित है। राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई, हालांकि बाद में उन्‍हें कोर्ट ने जमानत दे दी। सूरत कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के कोट को उदघृत करते हुए उन्‍होंने लिखा, “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।

                            फोटो: सोशल मीडिया

बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट राहुल गांधी को दोषी करार दिया। साथ ही उन्हें 2 साल की सजा सुनाया है। हालांकि, राहुल को कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गई। इसके साथ ही कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है, ताकि वह ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दे सके।

                           

सुनवाई के दौरान राहुल गांधी से कोर्ट ने पूछा कि आप क्या कहना चाहते हैं तो राहुल गांधी ने कहा मैं तो हमेशा करप्शन के खिलाफ बोलता हूं। इसके खिलाफ आवाज उठाता हूं। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये न्यू इंडिया है अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे। राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम डरने वाले नहीं।

राहुल गांधी की बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, “मेरे भाई न कभी डरे हैं, न ही कभी डरेंगे। वो सच बोलते हुए जिये हैं और आगे भी सच बोलते रहेंगे। साथ ही देश के लोगों की आवाज भी उठाते रहेंगे।”डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।

                     

सूरत कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमें इसका अंदेशा था जिस तरह से वह लोग बार-बार उन्हें (Rahul Gandhi) बुला रहे थे। बीजेपी जब एक उंगली दूसरे पर उठाती है तो चार उंगलियां उसी की ओर उठती हैं। “

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …