Breaking News

Twitter जल्द ही राजनीतिक विज्ञापनों का विस्तार करने की बना रहा योजना

  • माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने बुधवार को एक नई घोषणा की

  • Twitter  राजनीतिक विज्ञापनों का विस्तार करने की योजना में

  • हालांकि अब तक ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक सामग्री के प्रचार पर रोक है

वाशिंगटन। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह राजनीतिक विज्ञापनों का विस्तार करने की योजना को सरल बना रहा है। ट्विटर ने सेफ्टी अकाउंट से यह घोषणा करते हुए कहा कि आज, हम अमेरिका में कारण-आधारित विज्ञापनों के लिए अपनी विज्ञापन नीति में ढील दे रहे हैं। हम आने वाले सप्ताह में राजनीतिक विज्ञापन का विस्तार करने की भी योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-Jio की साझीदारी में Motorola ने पेश की 5G स्मार्टफोन, बनीं दुनिया की पहली कंपनी

ट्विटर की घोषणा के अनुसार उसने अपनी विज्ञापन नीति को अमेरिकी टेलीविजन और अन्य मास मीडिया सेवाओं के साथ संरेखित करने की भी योजना बनाई है। फिलहाल ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक सामग्री के प्रचार पर रोक है। गौरतलब है कि नवंबर 2019 में ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर अपने मंच से सभी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने घोषणा की थी कि ट्विटर पर अब उन विज्ञापनों की अनुमति नहीं देगी।

ये भी पढ़ें:-Maruti Suzuki India का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत बढ़ी, इन मॉडल की हुई अधिक बिक्री

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …