उधमपुर में पिछले आठ घंटे के अंदर हुए दो बम विस्फोट
विस्फोट से पूरे जिले में मचा हड़कंप
जांच में जुटी पुलिस महकमे और सुरक्षा एजेंसियों
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में पिछले आठ घंटे के अंदर दो बम विस्फोट हुए। इस विस्फोट से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। इस धमाके में 2 लोग घायल हो गए। बस के आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने इस धमाके के आतंकी एंगल से इनकार नहीं किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के 5.15 बजे के करीब उधमपुर बस अड्डे पर खड़ी एक बस में जोरदार विस्फोट हुआ। हालांकि, इस धमाके के वक्त बस में कोई नहीं था।
#WATCH | J&K: A blast occurred in an empty passenger bus parked near a petrol pump at Domail Chowk in Udhampur at around 10:30 pm. Two persons were injured and have been shifted to the District hospital. Police & other agencies reached the spot.
(CCTV Visuals verified by Police) pic.twitter.com/3ESVXPdufP
— ANI (@ANI) September 28, 2022
इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या जख्मी होने की सूचना नहीं आई है। लेकिन बस में धमाके के कारण आसपास खड़े बसों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले बुधवार रात उधमपुर में पार्किंग में खड़ी बस में जोरदार धमाका हुआ था। विस्फोट इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
J&K | Another mysterious blast occurred on a bus in Udhampur. The second blast in last 8 hours. https://t.co/nKTPP3QKgV pic.twitter.com/SBGw6URNU9
— ANI (@ANI) September 29, 2022
धमाके के बाद पुलिस महकमे और सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
जम्मू में सिलसिलेवार हुए दो धमाके के बाद पुलिस महकमे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। जम्मू कश्मीर के एडीजी ने बयान में बताया कि उधमपुर के डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के नजदीक बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे विस्फोट हुआ। इसमें दो लोगों को मामूली रूप से चोट आई। इसी तरह आज सुबह करीब छह बजे पुराने बस स्टैंड पर खड़ी बस में विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।