दो कारों में हुई जोरदार भिड़ंत
छह लोग जख्मी, तीन की हालत नाजुक
वाहनों की तेज गति होने की वजह से हुआ हादसा
Etawah News: यूपी के इटावा में तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला, जहां पर दो कार आपस में जा टकराई और इस हादसे के बाद कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से तीन की हालत नाजुक होने के बाद उनको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया।
इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के पुल के पास धूमलपुरा गांव के नजदीक दो कार आपस में जा टकराई। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में सवार परिवार रायबरेली से शादी के कार्यक्रम से वापस लौट रहा था तभी सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से एक कार जा टकराई और इस हादसे के बाद दोनों कार में सवार छह लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 3 लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए उनको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर डॉक्टरों के देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है वहीं बाकी के मामूली रूप से घायल हुए लोगों का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा।
इटावा से ग्वालियर मार्ग को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता यमुना नदी के पुल से होकर गुजरता है। यहां पर सिंगल मार्ग होने के वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है। कुछ हादसे तेज गति की वजह से होते हैं तो कुछ हादसे सड़क कम चौड़ी होने के वजह से होते है। इस सड़क को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील भी की जाती है कि वाहन चलाते समय यहां ज्यादा स्पीड में न चलें।