सुल्तानपुर में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां
आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे
सरयू एक्सप्रेस और फैजाबाद पैसेंजर कैंसिल कर दी गई
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरूवार की सुबह आपस में दो मालगाड़ियां टकरा गईं। इस हादसे मे ट्रेन के आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। घटनास्थल पर तत्काल रेलवे के अधिकारी और कर्मी पहुंच गए हैं। वह हादसे की कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की सुल्तानपुर जंक्शन के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास सुबह करीब साढ़े 5 बजे यह हादसा हुआ। हादसे में मलगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के बाद से लखनऊ-वाराणसी-अयोध्या और प्रयागराज के रेलवे ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया है।
हादसे की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन जीआरपी सहित रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।
स्थानीय जंक्शन के समीप गुरुवार की सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मालगाड़ी का पायलट घायल हुआ है। छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है। पूरे मामले में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। गनीमत थी की पैसेंजर वाली गाड़ियां नहीं थीं, वरना जानमाल की भारी क्षति हो जाती।
सुल्तानपुर में मालगाड़ी हादसे के बाद प्रयागराज आने वाली सरयू एक्सप्रेस और फैजाबाद पैसेंजर कैंसिल कर दी गई है। फैजाबाद पैसेंजर के 300 से ज्यादा टिकट बिके थे सभी यात्रियों के टिकट के पैसे वापस कर दिए गए हैं। आज अयोध्या जाने वाली दोनों ट्रेनें फैजाबाद पैसेंजर और सरयू एक्सप्रेस का संचालन अप और डाउन लाइन दोनों पर नहीं होगा। फैजाबाद पैसेंजर सुबह 6:30 बजे प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से चलती है और रात में 10:40 पर वापस आती है। जबकि सरयू एक्सप्रेस सुबह 8:50 पर प्रयागराज संगम आती है और यहां से शाम 6:20 पर रवाना होती है। आज मनवर एक्सप्रेस नहीं चलती इसके कारण उस ट्रेन पर हादसे का असर नहीं पड़ा है।