भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज
14 दिसंबर से खेली जाएगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज
चटगांव में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
खेल डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को जीतना चाहेगी। यहां जानिए भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स…
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के मैचों की टाइमिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। वहीं मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के समय में 30 मिनट का फर्क (अंतर) है।
जानिए कहां देख सकेंगे टेस्ट मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज को आप सोनी नेटवर्क के अलग अलग चैनलों पर देख पाएंगे। वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक सोनी लिव एप पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि टेस्ट सीरीज में कमेंट्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी होगी।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत
लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक़।