Breaking News

उन्नाव में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, इलाके में दहशत

  • उन्नाव में दो लोगों की संदिग्ध हालत में कमरे में मिला शव 

  • उन्नाव में दो अलग अलग जगहों की घटना

  • पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Unnao News: शहर के मोतीनगर मोहल्ला स्थित बंद मकान में प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीनगर मोहल्ला के रहने वाले भरत बाजपेई लंबे समय से शहर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। कुछ साल पहले बेटों की शादियां होने के बाद वह कहीं और रहने लगे थे। मोती नगर में वह अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे। 5 दिनों से घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर पड़ोसियों को आशंका हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीढ़ी के द्वारा मकान की छत पर पहुंचे। कमरे के अंदर जाने पर उन्हें महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बंद कमरे में तकनीकी सहायक का पड़ा मिला शव

उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज कस्बा में किराए पर रह रहे सरकारी कर्मी का संदिग्ध हालत में कमरे में शव पड़ा मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला और जांच पड़ताल के बाद परिजनों को सूचना दे दी है।

हसनगंज ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायक कृष्ण मुरारी नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित एक मकान में करीब दस साल से किराए पर रह रहा था। बुधवार शाम उसके कमरे का अंदर से दरवाजा बंद था। जब बगल के कमरे में रह रहा दूसरे किरायेदार सतीश ने अपने कमरे की चाभी देने के लिए दरवाजा खुलवाने की कोशिश किया, तो दरवाजा नही खुला।

सूचना पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो चारपाई पर कर्मी का शव पड़ा पाया गया। चौकी इंचार्ज विनय यादव ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। घटनास्थल पर मौजूद अजगैन पुलिस से मामले की जांच पड़ताल करते।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …