Breaking News

नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया की तनातनी के बीच,साउथ कोरिया में बने शो देखने पर दो स्टूडेंट्स को मौत की सजा

  • नॉर्थ कोरिया में दों स्टूडेंट्स को दी गई मौत की सजा

  • नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच तनातनी रहती है।

  • नॉर्थ कोरिया के लोग साउथ कोरिया में बने शो और फिल्में नहीं देख सकते

(इंटरनेशनल डेस्क) नॉर्थ कोरिया में हाई स्कूल में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स को मौत की सजा दी गई है,दो स्टूडेंट्स की उम्र महज 15 साल की बताई जा रही हैं,उन्हें सरेआम भीड़ के सामने गोली मार दी गई।दरअसल, नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच तनातनी रहती है। इसके चलते नॉर्थ कोरिया के लोग साउथ कोरिया में बने शो और फिल्में नहीं देख सकते हैं।और इन बच्चों की गलती सिर्फ इतनी थी कि इन दोनों ने साउथ कोरिया में बना शो देख लिया था।

दरअसल ये घटना अक्टूबर की बताई जा रही है, लेकिन अब सामने आई है। एक चश्मदीद ने बताया कि उन्हें सजा देखने के लिए मजबूर किया गया। चश्मदीद के मुताबिक- राष्ट्रपति किम जोंग उन के अधिकारियों ने हेसन शहर में रहने वाले लोगों को एक खाली मैदान में जमा होने के लिए कहा गया। यहां कुछ अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को भीड़ के सामने मौत की सजा सुनाई और उन्हें गोली मार दी।

About National Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …