उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या
पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा 144 लागू
राजस्थान के हर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, प्रशासन ने राजस्थान के हर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
इस निर्मम हत्या की घटना के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्च स्तरीय बैठक लेकर सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों और जिला कलेक्टरों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति बनाये रखने के लिए घर्म गुरुओं से की अपील
मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए। साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं से अपील की जाए कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति बनाये रखने में सहयोग करें। उषा शर्मा ने सभी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को रेंज में भेजने के निर्देश दिये हैं।
दिनदहाड़े निर्मम हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिनदहाड़े निर्मम हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं और किराए के मकान में रहते हैं।
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
इन आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है