महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच एक नया मोड़
उद्धव ठाकरे हुए कोरोना पॉजिटिव
कमलनाथ ने किया दावा
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसका कमलनाथ ने दावा किया है कि उद्धव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और किसी से नहीं मिलेंगे।
वहीं, इससे पहले राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी। उन्हें सुबह दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, “उन्हें बुखार चल रहा था, उन्हें पिछले कुछ दिनों से कमजोरी और खांसी थी। कल उनका स्वाब लिया गया और रिपोर्ट देर रात आई। डॉक्टरों ने बेहतर निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।”
वहीं, आज महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसके संकेत दिए। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने की दिशा में बढ़ रही है।