यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की फीफा से दरख्वास्त
जेलेंस्की दुनिया को देना चाहते हैं संदेश
फीफा के फाइनल में देना चाहता हैं शांति संदेश
फीफा ने जेलेंस्की को मना किया – रिपोर्ट
इंटरनेशनल डेस्क: फीफा (FIFA World Cup 2022) खत्म होने जा रहा है। 18 दिसंबर को फीफा का फाइनस मैच खेला जाएगा। विश्व कप में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना ने फाइनल में जगह बनाई है। यह मैच लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: भारत के चीन के साथ विवाद पर CDS ने दी प्रतिक्रिया, कहा – सीमा पर सबसे ज्यादा खतरा
जेलेंस्की दुनिया को देना चाहते हैं संदेश
फीफा के फाइनल से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले दुनिया को शांति का संदेश देना चहाते हैं। हालांकि, फीफा ने जेलेंस्की को मना कर दिया है।
फीफा के फाइनल में देना चाहता हैं शांति संदेश
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फीफा से फाइनल मैच से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना शांति संदेश देने की अपील की थी। यूक्रनी राष्ट्रपति युद्ध के बीच दुनिया को शांति का संदेश देना चहाते थे। लेकिन फीफा ने उनकी इस बात को मानने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें: बिलकिस बानो को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दोषियों की रिहाई के खिलाफ याचिका खारिज
फीफा ने जेलेंस्की को मना किया – रिपोर्ट
फीफा ने यूक्रेन की इस दरख्वास्त को मना कर दिया है। फीफा का कहना है कि फीफा एक ग्लोबल ऑर्गनाइज़ेशन हैं, इसके चलते वो किसी के पक्ष या विरोध में बयान देने वाला एक स्टेज नहीं बनना चाहेंगे। फीफा ने कहा है कि सभी हितों का ख्याल रखना पड़ता है। हमले के बाद फीफा ने रूस को बैन कर दिया था।