Breaking News

दिल्ली में सो रहे मजदूरों पर पलटा एमसीडी का बेकाबू ट्रक, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

  • आनंद पर्वत इलाके में बेकाबू ट्रक पलटा

  • दर्दनाक हादसे में बच्चे सहित 4 की मौत

  • क्रेन की मदद से उठाया ट्रक

दिल्ली डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के पास बीती रात एक बेकाबू ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसे की खबर है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चे समेत चार लोग चपेट में आ गए। चारों की मौत हो गई। इनमें से तीन की तो मौके पर ट्रक पलटने से मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि तेज गति से आ रहा ट्रक संतुलन खो बैठा और सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर पलट गया। सभी एमपी के टीकमगढ़ के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं। घायल चालक का अभी पता नहीं चल सका है। आगे की जांच चल रही है।

                                          दिल्ली में दर्दनाक हादसा, मजदूरों के ऊपर पलटा ट्रक; 4 की मौत

सड़क हादसे में मारे गए लोगों की पहचान रमेश, सोनम, कल्लू और 4 साल के बच्चे अनुज के रूप में हुई है। रमेश और सोनम पति-पत्नी थे। जबकि कल्लू और अनुज पिता पुत्र थे।सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक देर रात 1 बजकर 27 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि आनंद पर्वत के गली नंबर 10 में ट्रक पलट गया है।

इस हादसे में चार से पांच लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को रोहतक रोड पर एमसीडी का ट्रक पलटा हुआ मिला। क्रेन की मदद से ट्रक के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया। चार में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल शख्स टिल्लू को जीवन माला हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ताजा जानकारी के मुता​बिक इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे।

                                    मजदूरों पर पलटा बेकाबू ट्रक

पुलिस ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था। गली नंबर एक की ओर से आते समय सड़क के मोड़ पर इसका संतुलन बिगड़ गया। ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन इतने समय ट्रक झुक गया था और देखते ही देखते वहीं पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में ट्रक पलटने से वहां काम कर रहे चार मजदूर चपेट में आ गए।

                                 

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …