राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
अज्ञात बदमाशों ने उमेश पाल पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
2005 में हुई थी राजू पाल हत्याकांड की घटना
Up Desk: प्रयागराज में सन 2005 में हुई चर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर आज अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि घर के ही करीब अज्ञात बदमाश आए और उमेश पाल के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। इस दौरान उमेश को 2 गोलियां लगी है और वह गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हमले के दौरान 2 सिपाही भी घायल है। यह घटना 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब कुछ अज्ञात बदमाश धूमनगंज क्षेत्र उमेश पाल के घर पहुंचे और हमला बोल दिया। उमेश पाल पर हमले की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में उमेश पाल के समर्थक घर से लेकर स्वरूप रानी अस्पताल तक पहुंच गए। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच की जा रही है और जल्द से जल्द अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाएगा ताकि असली गुनहगार कौन है। उसकी पहचान हो सके एसपी सिटी दीपक भूकर ,एडिशनल कमिश्नर अकाश कुलहरी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आरोपी हैं और सभी आरोपी जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। अब देखना होगा कि आखिर पुलिस कब बदमाशी तक पहुंचती है और असली गुनहगारों को गिरफ्तार करती है