गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
निशाने पर थे असदुद्दीन ओवैसी
ट्रेन की खिड़की के शीशे हुए क्षतिग्रस्त
नेशनल डेस्क: गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। धुंआधार प्रचार अभियान का दौर जारी है। वहीं, दूसरी ओर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी चुनाव लड़ रही है।
इसी को लेकर सोमवार को पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार करने गुजरात पहुंचे। ओवैसी जिस वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे थे, उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वो भी ओवैसी के साथ वंदे भारत में सफर कर रहे थे।
आज शाम जब हम @asadowaisi साहब,SabirKabliwala साहब और @aimim_national की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए ‘Vande Bharat Express’ train में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!#GujaratElections2022 pic.twitter.com/ZwNO2CYrUi
— Waris Pathan (@warispathan) November 7, 2022
पठान ने ट्वीट कर बताया कि जब वे अहमदाबाद से सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमे ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिख रहा है। पार्टी की तरफ से फिलहाल किसी दल या नेता को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया।
30 सीटों पर चुनाव लड़ रही AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी गुजरात में 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इनमें अधिकतर सीटें मुस्लिम बहुल है। पार्टी ने अभी तक अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। ओवैसी ने पिछले दिनों गुजरात सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लाए जाने के ऐलान पर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहना था कि बीजेपी मुसलमानों को लक्ष्य करके ये कानून ला रही है।
बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण यानी 1 दिसबंर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। गुजरात चुनाव के नतीजे भी हिमाचल चुनाव के साथ 8 दिसंबर को आएंगे।