सीएम योगी आज कांवड़ियों पर करेंगे पुष्प वर्षा
वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
देर रात से ही मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार आई है, तब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव भक्तों को सुरक्षा ही प्रदान नहीं की है बल्कि उनके सम्मान में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई है। इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव भक्तों के सम्मान में यह फैसला लिया है। सावन के दूसरे सोमवार यानी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे साथ ही सीएम योगी वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भेंटकर गजियाबाद से लखनऊ वापसी करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ हेलिकाप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
मेरठ और सहारनपुर मंडल में पहले से ही कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की तैयारी की गई है। मेरठ से कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, एडीजी राजीव सब्बरवाल व आईजी प्रवीण कुमार इसकी शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को हेलिकाप्टर से कांवड़ यात्रा की निगरानी करने और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के अफसरों को निर्देश दिए है। मेरठ, बागपत, गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होगी। सहारनपुर मंडल के शामली में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के बाद यह हेलिकाप्टर मेरठ पुलिस लाइन आएगा, जहां से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होगी। हेलिकाप्टर में मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह, एडीजी राजीव सब्बरवाल और आईजी प्रवीण कुमार सवार रहेंगे।
मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर रविवार को पहुंचे सहारनपुर कमिश्नर लोकेश एम, डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल ने कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की। यहां पर मौसम की खराबी के चलते दूसरे दिन भी हेलिकाप्टर नहीं पहुंच सका। इसी कारण अधिकारियों ने शिव चौक पर पहुंचकर हाथों से पुष्प वर्षा की। सावन के दूसरे सोमवार पर आज प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। सर्वाधिक श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में उमड़े है। यहां पर देर रात से हो रही बारिश के बाद भी श्रद्धालु लम्बी कतार लगाकर दर्शन कर रहे है।
यह भी पढ़ें: यूपी में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट, देर रात से मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़