Breaking News

UP विधानसभा चुनाव 2022: टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोया बसपा प्रत्याशी,बोले-पार्टी ने लिए 50 लाख

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे दल-बदल की राजनीति भी तेज होती जा रही है। लगभग सभी दलों में इन दिनों भगदड़ मची हुई है। टिकट के लिए सभी दलों में माथापच्ची मची हुई है। बीएसपी में टिकट के बदले बड़ी रकम मांगने का मामला सामने आया है। इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई हैं।

पार्टी पर लगाया 67 लाख रुपए लेने का आरोप

मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली के चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रभारी अरशद राणा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि विधानसभा सीट पर उम्मीदवार नियुक्त करने के लिए उनसे पैसों की मांग की गई है। अरशद राणा ने टिकट के लिए 50 लाख रुपये लेने का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि पैसे भी चले गए और टिकट भी नहीं मिला।

कोतवाली प्रभारी आनंद देव के सामने फूट-फूट कर रोने लगे राणा

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम थाना नगर के कोतवाली पहुंचे बीएसपी नेता कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र के सामने फूट-फूट के रोने लगे। अरशद राणा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 18 दिसंबर 2018 को उन्हें जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर जिले के विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया जाना था। लेकिन एक-दो दिन पहले बीएसपी पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमशुद्दीम राईन ने कहा कि उन्हें प्रभारी नियुक्त करने के लिए पैसे देने होंगे। उन्होंने कहा कि वह पैसे देने के लिए तैयार भी थे।

बसपा ने ​टिकट के लिए मांगे पैसे: राणा

अरशद राणा ने कहा कि तय तारीख को उन्हें बीएसपी के मंच से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया था। इस दौरान वहां सहारनपुर मंडल के मुख्य कॉर्डिनेटर नरेश गौतम, पूर्व मंत्री प्रेमचंद गौतम, सत्यप्रकाश, कार्डिनेटर एवं तत्कालीन जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर सतपाल कटारिया भी मौजूद थे। उन्हेंने कहा कि उन्हें क्षेत्र में काम करने का भी आश्वासन दिया गया था। अरशद राणा का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी नियुक्त करने के लिए उनसे 4 लाख 50 हजार रुपए और इसके बाद 50 हजार रुपए लिए गए। उनका आरोप है कि उसने तीन किश्त में 15-15 लाख रुपए भी लिए गए थे। अरशद राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …