यूपी डेसक: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगामी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर से चुनाव मैदान में उतारा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा के इस ऐलान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी को लेकर कभी मथुरा तो कभी अयोध्या का नाम लिया जा रहा था लेकिन उनकी पार्टी ने इससे पहले ही उन्हें उनके घर भेज दिया।
भाजपा ने योगी को गोरखपुर से उतारा है चुनावी मैदान में
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बार बाबा को उनके घर भेजने का मन बना लिया है, जनता पहले अपना फैसला सुनाती उससे पहले ही पार्टी ने उन्हें उनके घर गोरखपुर भेज दिया है।
दूसरे दलों के किसी भी विधायक को अब पार्टी में शामिल नहीं करेंगे अखिलेश
दूसरे दलों के विधायकों को सपा में शामिल करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि मैं, भाजपा के किसी भी विधायक को सपा में नहीं लूंगा। भाजपा जिस विधायक का भी टिकट काटना चाहे काट दे। सपा की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री का पद किसे देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम जैसा कोई पद नहीं है।
अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से की कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
शुक्रवार को सपा कार्यालय में वर्चुअल रैली की जगह भीड़ एकत्र होने के कारण चुनाव आयोग द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में प्रतक्रियिा व्यक्त करते हुये अखिलेश ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे चुनाव आयोग के सभी निर्देंशेां का पालन करें। उन्होंने कहा कि आज हमारे पार्टी कार्यालय में नोटिस चिपका दिया गया है। मैं सपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील कर रहा हूं कि घर में रहें, अपने विधानसभा में रहे, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।