Breaking News

UP चुनाव: मायावती ने जन्मदिन के मौके पर जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची,देखें पूरी लिस्ट

यूपी डेस्क: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज विधानसभा के लिए प्रथम चरण के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मायावती ने कहा कि हमने 53 सीटों पर उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया है, बाकी पांच सीटों पर एक दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ​उनका जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएं और वंचितों की मदद करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर से बसपा की सरकार बनने जा रही है।

इस दौरान मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां और जातिवादी मीडिया मेरे लोगों के बीच ना जाने को लेकर गलत बातें करते रहते हैं। एजेंसियां गलत सर्वे दिखा रही हैं, उत्तर प्रदेश में फिर से बीएसपी की सरकार बनेगी और 2007 की सरकार की तरह फिर से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को ध्यान रखते हुए काम किया जाएगा। मायावती ने कहा कि मेरा कोई निजी परिवार नहीं है। मेरे परिवार में गरीब, दलित और वंचित हैं। वो मुझे बहनजी कहकर बुलाते हैं, नौजवनों का बड़ी संख्या वोट बीएसपी को ही मिलने वाले हैं। इस मौके पर मायावती ने एक किताब का भी विमोचन किया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …