Breaking News

UP Global Summit: पीएम मोदी ने कहा- गंगा किनारे नेचुरल फार्मिंग की शुरुआत

  • इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खास फोकस

  • सांसद होने के कारण यूपी के प्रति विशेष स्नेह

  • पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला प्रदेश 

Up Global Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश को अपार संभावनाओं वाला प्रदेश बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों के दौरान यूपी ने नई पहचान बनाई है। यूपी को कभी बीमारू राज्य माना जाता था। यहां की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जाते थे। आज उत्तर प्रदेश सुशासन के लिए जाना जा रहा है। देश की मजबूत होती हुई अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका है। भारत आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट बन गया है तो यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला अहम नेतृत्व दे रहा है।

अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश से सांसद होने के कारण दुनिया भर से आए निवेशकों का प्रदेश में स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने पिछले छह वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का विस्तार से जिक्र करते हुए निवेशकों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने की अपील की। पीएम ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश। इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। इसलिए इस बेहतरीन मौके को गंवाना नहीं चाहिए।

पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला प्रदेश 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा। भारत में सोशल, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा में जो काम हुआ, उसका लाभ यूपी को भी मिला है। यूपी सोशली एंड फाइनेंशली कनेक्टेड हो चुका है। सरकारी प्रक्रिया सरल हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ऑउट ऑफ कंपल्सन नहीं बल्कि आउट ऑफ कनविक्शन रिफॉर्म करता है। नई वैल्यू और सप्लाई चेन विकसित करने के लिए यूपी नया चैंपियन बनकर उभर रहा है। पीएम ने कहा कि यह न्यू इंडिया के विकास को आगे बढ़ा रहा है। बिजली से लेकर कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार हुआ है और राज्य का समग्र विकास हो रहा है।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खास फोकस

इंफ्रास्ट्रक्चर पर आज सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हर वर्ष हम इसे बढ़ा रहे हैं। इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं। ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है। उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं। इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं।

भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से हो रही मजबूत

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। महामारी के दौर से बाहर निकल कर भारत फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी कैसे बना, इस पर भी सोचने की जरूरत है। दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण लोगों की सोच में बदलाव आना है। लोगों का भरोसा बढ़ा है और इस कारण देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। आज भारत का हर नागरिक भारत को जल्द विकसित होते देखना चाहता है। देश के लोगों की यह आशा ही विकास के कार्यों में तेजी ला रही है।

मिलेट्स को लेकर सरकार का बड़ा अभियान 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मिलेट्स को लेकर हमने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस बार के बजट में मोटे अनाज को श्रीअन्न नाम दिया गया है। मोटे अनाज में काफी पौष्टिकता है और यह सुपरफूड है। दुनिया इस वर्ष को इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स के रूप में मना रही है। मोटे अनाज की पैदावार के लिए हम किसानों को मोटिवेट करने में जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत स्किल और स्पीड के रास्ते पर चल पड़ा है। उत्तर प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट के लिए काफी काम किए जा रहे हैं। इसका भी उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों को काफी फायदा मिलेगा।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …