Breaking News

UP MLC Election 2022: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, एमएलसी चुनाव के संभावित नामों पर हुई चर्चा

  • सीएम की अध्यक्षता में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

  • खाली हो रही एमएलसी की दो सीटों हुआ मंथन

  • केंद्रीय आलाकमान को भेजे जाएंगे संभावित नाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर एमएलसी चुनाव होना है। इसको लेकर गुरुवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय-जातीय समीकरणों के अनुसार दावेदारों के नाम पर चर्चा की। दावेदारों के नामों पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हुए मंथन के बाद पांच नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka punchang 29 july 2022: आज से सावन मास का शुक्ल पक्ष शुरू

सुत्रों के अनुसार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में अधिक जोर इसी बात पर रहा है कि संगठन से ही उम्मीदवार तय किए जाएं। इनमें क्षेत्रीय अध्यक्ष और कुछ प्रदेश पदाधिकारी शामिल है। वर्तमान में ब्रज क्षेत्र से रजनीकांत माहेश्वरी, कानपुर से मानवेंद्र सिंह, काशी से महेश श्रीवास्तव, गोरखपुर से डा. धर्मेंद्र सिंह सैंथवार, अवध से शेषनारायण मिश्रा और पश्चिम से मोहित बेनीवाल अध्यक्ष है। बताया गया है कि इनमें से चार क्षेत्रीय अध्यक्षों के नामों पर चर्चा की गई है। इसके अलावा पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रियंका सिंह रावत और प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन सिंह के नाम विचार के लिए रखे गए है। तय हुआ है कि इनमें से कुल पांच नामों का पैनल बनाकर अंतिम निर्णय के लिए केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया जाएगा। चूंकि, एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि है, इसलिए संभावना है कि एक-दो दिन में ही दोनों प्रत्याशी तय हो जाएंगे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य अहमद हसन के निधन और बीजेपी के जयवीर सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उच्च सदन की दो सीटें रिक्त हो गई है। 11 अगस्त को इन दोनों ही सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं 25 जुलाई से ही नामांकन प्रकिया भी शुरू हो चुका है। वहीं दोनों ही सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। सूत्रों की माने तो सपा ने इस बार उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 29 July 2022: इन राशि वालों के लिए आज का समय है भारी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …