Breaking News

MiG 21 Crashes: मिग-21 विमान बाड़मेर में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार दोनों पायलट की मौत

  • मिग-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर में हुआ दुर्घटनाग्रस्त 

  • दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट की मौत

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना का एक और मिग-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर में गुरूवार देर शाम ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट की मौत हो गई। इस मामले में वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंकावयरी की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ट्रेनिंग-सोर्टी के लिए उड़ा था मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट
भारतीय‌ वायुसेना के मुताबिक, राजस्थान के उत्तरलई एयरबेस से मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने एक ट्रेनिंग-सोर्टी के लिए उड़ान भरी थी। रात 9 बजकर 10 मिनट पर ये विमान बाड़मेर के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस‌ दुर्घटना में दोनों पायलट की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के ग्रामीण इलाके में रात करीब 9 बजे वायुसेना का मिग-21 ‘बाइसन’ विमान जमीन पर आ गिरा। जमीन पर गिरते ही विमान धूंधूं कर जल उठा। विमान के जमीन पर गिरने से कई फीट गहरा गढ्ढा हो गया। स्थानीय नागरिक तुरंत वहां पहुंच गए। घटनास्थल पर दोनों पायलट के शव पड़े मिले।

पहले भी हो चुके हैं मिग-21 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंकावयरी का आदेश दे दिया है. लेकिन आपको बता दें कि पिछले साल यानि वर्ष 2021 में वायुसेना के पांच मिग-21 एयरक्राफ्ट अलग-अलग दुर्घटनाओं में क्रैश हुए थे। एक अनुमान के मुताबिक, 60 के दशक में जब मिग 21 वायुसेना में शामिल हुए थे, तब से अबतक करीब 200 विमान क्रैश हो चुके हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
वहीं, इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से पूरे मामले की जानकारी ली। घटना पर शोक संदेश जारी करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मिग-21 (MiG-21) ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु-योद्धाओं के खोने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …