प्रतापगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र में फटा गैस सिलेंडर
गैस सिलेंडर से 1 की मौत, 3 घायल
कई घर भी हुए क्षतिग्रस्त
UP News: प्रतापगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र में रसोई गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से आंगनवाड़ी केंद्र उड़ गया। इस हादसे में इंटर कालेज के प्रवक्ता लाल बहादुर यादव की मौत की हुई। वहीं, हादसे में 3 घायल व कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
खाना बनाते समय आंगनवाड़ी केंद्र में फटा सिलेंडर
जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव का मामला है, जहां आंगनवाड़ी केंद्र में खाना बनाते समय ये हादसा हुआ। इस हादसे से सड़क से गुजर रहे लोग भी चपेट में आए हैं। ब्लास्ट के बाद स्थानीय लोग आग बुझाने में कार्य में जुट गए है।
सूचना मिलने के बावजूद घटनास्थल पर नही पहुंची फायरब्रिगेड
आंगनवाड़ी केंद्र में सिलेंडर फटने की सूचना मिलने के बावजूद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंची। वहीं, पुलिस अधिकारी हादसास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस इस हादसे का लेकर जानकारी एकत्रित कर रही है और मृतक के शव और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।