12वीं के छात्र की हत्या से मचा हड़कंप
चंदारी के जंगल में पड़ा मिला शव
मामले की जांच में जुटी पुलिस
यूपी डेस्क: कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 12वीं के छात्र की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। छात्र सोमवार से लापता था। आज चकेरी थाना क्षेत्र के चंदारी स्टेशन के पास छात्र का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला, जानें कब, कहां देखा जाएगा मैच
चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रहने वाले संजय सरकार ज्वैलरी दुकान में कर्मचारी हैं। इकलौता बेटा रोनित सरकार सोमवार को स्कूल गया था, लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने स्कूल में फोन कर संपर्क किया। जहां सीसीटीवी कैमरे में रोनिल स्कूल से बाहर आता दिखा। इसके बाद रोनित की तलाश परिजन रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के अलावा अन्य स्थानों पर करते रहे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद रोनित के परिजनों ने शाम को चकेरी थाने में अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मंगलवार की सुबह चकेरी के चंदारी रेलवे स्टेशन के पास जंगल की झाड़ियों में रोनित का शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। वहीं बेटे की मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मामले में डीसीपी पूर्वी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। साक्ष्य जुटाए गए हैं, उनके आधार पर वारदात की तफ्तीश की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: सहारनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकों को मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत