बर्थडे पार्टी का खाना खाने से तबीयत बिगड़ी
26 बच्चे अस्पताल में भर्ती
सीएमओ ने किया गांव का दौरा
यूपी डेस्क: यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में बर्थडे पार्टी का खाना खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 26 बच्चे बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीक के सीएससी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी का खाना खाने के बाद लोगों की एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और यह आंकड़ा दो दर्जन से ज्यादा तक पहुंच गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी को इजाल के लिए भर्ती कराया गया।
गौरा गांव की है घटना
जानकारी के मुताबिक सोमवार को गौरा गांव में एक परिवार के यहां बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था, जिनमें कुछ खास लोगों को आमंत्रित किया गया था। केक काटने के बाद सभी एक साथ बैठकर खाना खाए। पार्टी चल ही रही थी उसमें से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक जब कई लोग बीमार पड़ने लगे तो वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और फिर मोहनलालगंज सीएससी में सभी को भर्ती कराया गया। बर्थडे पार्टी में ज्यादातर बच्चे शामिल थे इस लिहाज से करीब 26 बच्चों की हालत बिगड़ी और सबका इलाज सीएससी में चल रहा है। फिलहाल डॉक्टरों को कहना है कि सभी खतरे से बाहर है।
सीएमओ ने किया गांव का दौरा
वहीं, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे और सभी का चेकअप करवाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमार लोगों को दवा भी दी गई है। सीएमओ के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है, सभी को फूट पोजिंग की शिकायत हुई थी जिन्हें दवाई दे दी गई हैं। फिलहाल खाने में क्या कुछ गड़बड़ी थीं खाद्य विभाग की टीम सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया है।