Breaking News

UP News: एक ऑटो में ड्राइवर सहित 27 सवारियां, पुलिस भी हुई हैरान, देंखे VIDEO

  • फतेहपुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई

  • एक ऑटो में 27 सवारियां थी सवार

  • पुलिस ने ऑटो किया सीज

यूपी डेस्क: यूपी के फतेहपुर से जैसी तस्वीर सामने आई है, जहां एक ऐसा ऑटो में 4 , 5 या 7 नहीं बल्कि 27 सवारियां बैठी हैं। पुलिस भी ये देखकर हैरान हो गई। हालांकि, ये तस्वीर बेहद जोखिम भरी है। इस बात का पता तब चला जब बकरीद को लेकर पुलिस यातायात को व्यवस्थित करने में लगी पुलिस ने जब एक ऑटो को रुकवाया तो उसके अंदर को नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए।

आमतौर पर आपने ऑटो पर दो से ज्यादा सवारियां को बैठता देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑटो के वीडियो ने आम आदमी ही नहीं पुलिस को भी हैरान करके रख दिया। ऑटो में ड्राइवर समेत ठूंठ-ठूंस कर सवारियां भरी थीं।

एक ऑटो, 27 सवारियां... एक-एक कर जब उतरे तो पुलिस के भी उड़ गए होश, जानिए- पूरी कहानी - FAST NEWS

रास्ते में खड़ी पुलिसकर्मी की नजर जब इस ऑटो पर पड़ी तो उसने रोक लिया और सवारियों को उतरने के लिए कहा। जैसे ही ऑटो से सवारियों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस ने गिनती शुरू की। ऑटो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 27 लोग बैठे हुए थे। छह सीटर वाले ऑटो में 27 लोग कैसे बैठे थे यह देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। फिलहाल पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है।

ऑटो में 27 सवारियों के बाद बाइक पर 7 लोगों का वीडियो वायरल, यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां

वहीं, दूसरी ओर ऐसा मामला औरैया का है, जहां कानपुर देहात का एक युवक बाइक में कार से ज्यादा सवारियां बैठाकर घूमते पकड़ा गया। यह बाइक किसी मोबीन के नाम पंजीकृत है। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक को छह बच्चों को बैठा कर ले जाते पकड़ा। पूछने पर उसने बताया कि वह रिश्तेदारी में औरैया आया था। बच्चे जिद करने लगे तो उन्हें बाइक पर आइसक्रीम खिलाने ले जा रहा था।

पुलिस ने उसका एक हजार रुपये का चालान किया और फटकार भी लगाई। युवक ने माफी भी मांगी। सात सवारी वाली बाइक देखने को तमाम राहगीर रुक गए। भीड़ लग गई।। कोई वीडियो बनाने लगा तो कोई फोटो खींचने लगा। किसी ने यह वीडियो वायरल कर दिया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …