Breaking News

UP News: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

  • अमरोहा में भीषण सड़क हादसा

  • सवारियों से भरे ऑटो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

  • दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत

यूपी डेस्क: अमरोहा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बुधवार सुबह तड़के सवारियों से भरे एक ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। वहीं हादसे के बाद से मौके से अज्ञात वाहन फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे कर हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Justice DY Chandrachud: देश के 50वें CJI बने डीवाई चंद्रचूड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

मामला अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के हसनपुर रोड स्थित उमंग डेयरी के पास का है। जहां सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जिससे ऑटो में सवार चार की मौके पर मौत हो गई। हादस में एक गंभीर रूप से घायल भी हो गया। बता दें कि ऑटो सवार सभी लोग संभल जिले के थाना केला देवी इलाके के गांव सहारनपुर पट्टी के रहने वाले थे और दिल्ली में ऑटो चलाने का काम करते थे। उनके नाम नौबत सिंह, राज बहादुर सिंह, अनुज था और एक अज्ञात युवक है। ये सभी अपने ऑटो में सवार होकर दिल्ली के लिए जा रहे थे।

वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया और घायल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे में मारे गये सभी लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। वहीं हादसे की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। अमरोहा एसपी के अनुसार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और हादसे का बारे में जानने के लिए पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भरेंगे चुनावी हुंकार, करेंगे रैलियां

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …