Breaking News

UP news: बस्ती में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

  • खड़ी कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार कार

  • हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

  • दिवाली मनाने गांव जा रहा था पूरा परिवार

यूपी डेस्क: बस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े कंटेनर में घुस गई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खझौला थाना मुंडेरवा क्षेत्र में एक ब्रेजा कार लखनऊ से संतकबीर नगर जा रही थी। कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में आचनक से पीछे घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के भीतर घुस गया। पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकलवाया। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: वायु प्रदूषण की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 दर्ज

जानकारी के मुताबिक रूट डायवर्जन के चलते सड़क पर कई जगहों पर कंटेनर लगे हुए थे। रविवार रात लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही कार खझौला पुलिस चौकी के पास खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। कार में पांच लोग सवार थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा कंटेनर में ही घुस गया। हादसे के बाद जब लोगों ने यह भयानक मंजर देखा तो चीख पुकार मच गई। कई स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर बुलवाया गया।

मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई जो लखनऊ जलनिगम में एई के पद पर तैनात थे। लखनऊ से अपने गांव दीपावली मनाने जा रहे थे। इस हादसे में जलनिगम के एई विनोद कुमार, उनकी पत्नी नीलम, मां सरस्वती देवी, बेटा यथार्थ गौतम, बेटी श्रेया की भी मौत हो गई। इस संबंध में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक कार लखनऊ से संत कबीरनगर जा रही थी। वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान गाड़ी में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दिवाली का त्योहार, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …