Breaking News

UP News: इटावा में बारिश से दीवार गिरने के दो हादसों में 6 की मौत, मरने वालों में 4 सगे भाई-बहन

  • इटावा में दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा

  • दो जगह दीवार गिरने से 6 की मौत

  • मरने वालों में 4 सगे भाई-बहन शामिल

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भारी बरसात के बीच दीवार ढहने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते ज‍िले में दो जगह दीवार गिरने से 6 लोगो की मौत हो गई है। पहला हादसा सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव में हुआ जहां घर की कच्ची दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे चार बच्चो की मौत हो गई। जैसे ही दीवार गिरी चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बच्चों को दीवार के मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा चोट लग जाने की वजह से सिंकू 10 वर्ष, अभि 8 वर्ष, सोनू 7 वर्ष, आरती 5 वर्ष की मौत हो गई। चारों सगे भाई बहन हैं। इनके माता पिता की मौत 2 वर्ष पहले हो चुकी थी, बच्चे अपनी बूढ़ी दादी के साथ रह रहे थे।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में हुआ लैंडस्लाइड, गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, आवाजाही बंद

75 साल की दादी शारदा देवी व 4 वर्षीय बालक ऋषभ मामूली रूप से घायल हुए हैं। रात 2 बजे हादसा होने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर इनको जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग दादी और उसके नाती को देखने पहुंचे। उसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर जाकर भी निरीक्षण किया। गांव वालों ने बताया कि परिवार को केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर था।

दूसरा हादसा थाना इकदिल के ग्राम कृपालपुर का है यहां भी कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। इनमें रामसनेही उम्र 65 वर्ष उनकी पत्नी रेशमा देवी उम्र 63 वर्ष शामिल है। जिलाधिकारी अवनीश राय एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि भारी बरसात को देखते हुए इटावा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 22 सितंबर से लेकर के 23 सितंबर तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी स्कूलों के प्रबंधकों और संचालकों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखा जाए।

यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए और ईडी ने कार्रवाई, 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर की छापेमारी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …