Breaking News

UP News: हापुड़ में क्रॉकरी शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

  • क्रॉकरी शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग

  • लाखों का सामान जलकर राख

  • आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता

यूपी डेस्क:  जनपद हापुड़ में शहर की गोल मार्केट में क्रॉकरी के गोदाम में अचानक आग लग गई, प्लास्टिक का सामान भरा होने के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
मामला बुधवार का है जब गोल मार्केट स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर किन्हीं कारणों से आग लग गई। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया, हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे, सीएफओ मनु शर्मा, सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

आग लगने के कारणों नहीं चला पता
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, बता दें कि इमारत की ग्राउंड फ्लोर पर क्रॉकरी की दुकान है और दूसरी मंजिल पर गोदाम है। गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने पर आसपास का क्षेत्र लोगों ने खाली कर दिया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों रुपए का माल आग की भेंट चढ़ गया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …