Breaking News

UP News: बदायूं में गर्भवती महिला और उसकी नाबालिग बहन की हत्या, वारदात के बाद से आरोपी फरार

  • बदायूं में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप

  • जेठ ने की गर्भवती महिला सहित साली की हत्या

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यूपी डेस्क: बदायूं जिले में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामला जिले के जरीफनगर थाना इलाके के शेखुपुरा गांव का है। जहां दो बड़े भाईयों ने देर रात अपने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी और उसकी साली की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। सुबह जब मामले का पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल वारदात करने के बाद से दोनों फरार हैं। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ ओपी सिंह और एसपी देहात सिदार्थ वर्मा ने जरीफनगर पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया। साथ ही जल्द वारदात का राजफाश करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने की बाढ़ से निपटने को लेकर समीक्षा बैठक, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंत्री समूह को तत्काल पहुंचने के दिए निर्देश

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी कमल सिंह हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी लज्जावती (22) गांव में ही रहती हैं। वह आठ महीने की गर्भवती थी। काम करने में परेशानी होती थी जिसके चलते उसने अपनी छोटी बहन मंजू निवासी ग्राम मोहकमपुर जिला संभल को करीब 20 दिन पहले अपने घर बुला लिया था। मंगलवार की रात लगभग एक बजे महिला के दो जेठ नशे में धुत होकर आए। लज्जावती से झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ा तो दोनों जेठ ने कुल्हाड़ी से हमला करके लज्जावती और उसकी बहन मंजू की हत्या कर दी।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। मौके पर पहुंच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और फरार दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जेठ और उसके एक अन्य भाई की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Blood Cancer in Kids: बच्चों में ल्यूकेमिया की पहचान करने के लिए जानें संकेत और लक्षण

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …