सीएम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के भरतपुर से किया गिरफ्तार
सीएम योगी को 15 दिन में बम से उड़ाने की थी धमकी
यूपी डेस्क: सीएम योगी आदित्यनाथ को 15 दिन में बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को साइबर सेल की टीम ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपित सरफराज को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना में केस दर्ज
लखनऊ में साइबर क्राइम सेल की टीम को सूचना मिली थी कि सरफराज ने यूपी 112 पर व्हाट्सएप के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम सेल की टीम सरफराज की तलाश में लग गई।
आरोपी से लखनऊ लाकर पुलिस की टीम कर रही पूछताछ
पुलिस ने उसको राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार का लिया। सरफराज को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लाकर पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि धमकी देने के आरोपित सरफराज के पिता पेशे से डॉक्टर है।