Breaking News

UP News: मुख्तार अंसारी के करीबी पर प्रशासन का शिकंजा, गाजीपुर में गणेश दत्त मिश्र की 14.20 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

  • मुख्तार अंसारी गैंग पर प्रशासन का शिकंजा

  • गणेश दत्त मिश्र की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क

  • गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

यूपी डेस्क: प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तब से मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में मुख्‍तार के करीबी रहे गणेश मिश्रा के खिलाफ लंबे समय से जांच के दौरान काफी अवैध संपत्तियों की जानकारी प्रशासन को मिली थी। आज गाजीपुर में सदर कोतवाली के श्री राम कॉलोनी इलाके में रहने वाले वाले गणेश दत्त मिश्रा की 4 संपत्तियों को जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ 20 लाख रुपये है। पुलिस की मौजूदगी में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर ली गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी को संभालने के लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें: UP News: पुलिस ने पकड़ा 76 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट से भरा ट्रक, 2 गिरफ्तार

कुर्की की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गणेश दत्त मिश्रा का संबंध मुख्तार अंसारी गैंग से हैं। इनके ऊपर 7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आज इनकी कुल 4 अचल संपत्ति जिनकी कीमत 14 करोड़ 20 लाख रुपये है उसे कुर्क किया गया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है। एंटी माफिया अभियान के तहत जिले मुख्तार अंसारी, उसके स्वजन व करीबियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक ने अपनी आख्या पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया था। जिसपर एसपी ने अपनी संतुष्टि देते हुए डीएम को प्रेषित कर दिया।

मुख्तार अंसारी ने अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के नाम से शहर कोतवाली के रजदेपुर में 153 वर्ग मीटर, इसी के पास 76.2 वर्ग मीटर एवं कपूरपुर में 2540 वर्ग मीटर एवं रजदेपुर में गणेशदत्त मिश्रा के पिता शिव शंकर मिश्रा नाम से 260 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति खरीदी थी। जिसको आज कुर्क कर दिया गया। एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मुख्तार अंसारी व उसके गैंग से जुड़े लोगों पर पिछले साढे तीन माह में कुल 70 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया गया है। ये संपत्तियां मुख्तार गैंग द्वारा गोकशी व मादक द्रव्यों की तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से जुटाई गयी थीं। माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें: ‘पहली बार लगा, बिन सूरज उगा सवेरा’, पिता की याद में अखिलेश यादव ने किया भावुक ट्वीट

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …