गैंगस्टर शाकिब कि करोड़ों की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
प्रशासन ने कुर्की कार्रवाई की मुनादी भी कराई
यूपी डेस्क: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से ही अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब शामली में मादक पदार्थ तस्कर एवं गैंगस्टर साकिब की करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर लिया। इसमें करीब 36 बीघा कृषि भूमि के अलावा रिहायशी मकान भी शामिल है। इस कार्रवाई से आरोपी के परिजनों में हड़कंप मचा रहा। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम जसजीत कौर ने अवैध धंधों से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे संभालेंगे देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान, आज लेगें अध्यक्ष पद की शपथ
गांव भूरा निवासी साकिब के विरुद्ध एक माह पहले कोतवाली प्रभारी ने डीएम से अनुमोदन के बाद गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। साकिब फिलहाल जेल में है। पुलिस ने साकिब द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का ब्योरा जुटाया। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। मंगलवार को गैंगस्टर में राज्य सरकार द्वारा गैंगस्टर साकिब की गांव इस्सोपुर खुरगान व जंधेड़ी में साढ़े 36 बीघा कृषि भूमि कुर्क की गई। एसडीएम शिव प्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने पुलिस बल के साथ खुरगान व जंधेड़ी में पहुंचकर साकिब की साढ़े 36 बीघा जमीन को कुर्क करने के साथ दोनों स्थानों पर कुर्की कार्रवाई को नोटिस बोर्ड लगा दिया।
इसके अलावा टीम ने गांव भूरा में साकिब के मकान को भी कुर्क कर लिया। टीम ने मकान के बाहर कुर्की को नोटिस बोर्ड लगा दिया है। कुर्की कार्रवाई की मुनादी भी कराई गई। प्रशासन ने गैंगस्टर के भाई की पत्नी को कुर्की का नोटिस तामील करा दिया। कुर्क की गई जमीन व मकान पर नोटिस बोर्ड लगा दिए गए। एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के गैंग लीडर साकिब की इस्सोपुर खुरगान व जंधेड़ी में साढे़ 36 बीघा जमीन व गांव भूरा में मकान की कुर्की की गई है। सारी संपत्ति की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: छठ महापर्व पर पूर्व मध्य रेलवे ने 124 स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, बिहार आने वाले लोगों को होगी सहूलियत