Breaking News

UP News: नेताजी की अस्थियां संगम में विलीन, अखिलेश यादव ने पिता की अस्थियां की प्रवाहित

  • संगम में हुआ नेताजी का अस्थि विसर्जन

  • अखिलेश ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां

  • अस्थि विसर्जन के बाद संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार के बाद आज प्रयागराज के संगम में विसर्जित कर दी गईं। पिता का अस्थि कलश लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को एक बजे के करीब प्राइवेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए संगम जाकर उन्होंने अस्थियों को वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ संगम में प्रवाहित किया। इस दौरान अखिलेश यादव के पुत्र अर्जुन, पुत्री टीना, चाचा शिवपाल सिंह यादव, प्रतीक यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव आदि परिवार के सदस्यों ने उन्‍हें नमन किया।

यह भी पढ़ें: 24 साल बाद गैर गांधी के हाथ में कांग्रेस की कमान, मल्लिकार्जुन खड़गे बने नए अध्यक्ष, शशि थरूर की भारी हार

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश लेकर सपा मुखिया अखिलेश इटावा हवाई पट्टी से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिसके बाद वहां से अखिलेश यादव सड़क मार्ग के जरिए गंगा, यमुना के संगम पहुंचे। वहां वीआइपी घाट से बोट पर सवार होकर संगम की बीच धारा में पहुंचे। वहां पूजन-अर्चन के बाद अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित किया। इसके बाद अखिलेश यादव व परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने गंगा में डुबकी भी लगाई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले 17 अक्‍टूबर को हरिद्वार के नमामि गंगा घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ नेताजी की अस्थियां मां गंगा में विसर्जित की गईं थी। इस दौरान अखिलेश और बहू डिंपल समेत परिवार के 20 लोग हरिद्वार पहुंचे थे। उस दौरान भी अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल यादव और अन्य परिजन हर कदम पर साथ रहे। बता दें कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था। मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उन्हें एक अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उन्हें चेस्ट इंफेक्शन, यूरीन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ थी। 11 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Gangrape Case: गाजियाबाद में दो दिनों तक 5 युवकों ने किया गैंगरेप, युवती के प्राइवेट पार्ट में घुसाई रॉड

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …